ताइक्वांडो में रुद्रपुर की ज्योति ने जीता स्वर्ण

रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग की ओर से मंगलवार को द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज में दो दिनी अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो महिला-पुरुष प्रतियोगिता शुरू हुई। अंडर-46 किग्रा भार वर्ग में रुद्रपुर की ज्योति ने स्वर्ण पदक जीता।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा व द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज के एचओडी शमशेर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में डीएसबी कैंपस नैनीताल, एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा, एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर, एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़, एसआईएमटी कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर और पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन महिला व पुरुषों के विभिन्न भार वर्गों के मुकाबले हुए। महिला अंडर-49 किग्रा भार वर्ग में बागेश्वर की नेहा थापा ने स्वर्ण व हल्द्वानी की ज्योति रावत ने रजत पदक जीता। जबकि अंडर -46 किग्रा भार वर्ग में रुद्रपुर की ज्योति ने स्वर्ण व हल्द्वानी की तनुजा बिष्ट ने रजत पदक जीता। अंडर-53 किग्रा भार वर्ग में काशीपुर की पिंकी ने स्वर्ण, नैनीताल की मानसी बरगली ने रजत पदक जीता।
अंडर-62 किग्रा भार वर्ग में अल्मोड़ा की कनिष्का भंडारी ने स्वर्ण पदक, हल्द्वानी की मेघा रावत ने रजत पदक जीता। अंडर-67 किग्रा भार वर्ग में हर्षिता कक्कड़ ने स्वर्ण, नैनीताल की सुमन कन्याल में रजत पदक जीता। पुरुष आयु वर्ग के प्लस 87 में नैनीताल के आशीष कबड़वाल ने स्वर्ण व हल्द्वानी के दीपक रावत ने रजत पदक जीता। शेष विभिन्न भार वर्गो के फाइनल मैच बुधवार को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे।
वहां देव शर्मा, डॉ. भानु प्रताप दुर्गापाल , लोकेश पांडे, ऋषिपाल भारती, राजेश कुमार (रुद्रपुर), श्याम मेवाड़ी , दिनेश पंत , विनोद कुमार , रविन्द्र भेलवाल , महिपाल बोरा, लोकेश पांडेय,मंगत कंबोज आदि थे