दिन का तापमान पहुंचा 36 डिग्री पार, सुबह से चल रही तेज हवा
बाड़मेर में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी का असर तेजी से बढ़ने लगा है। सर्दी की विदाई लगभग गई है। बीते तीन-चार दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। रात का तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। वहीं रात का तापमान 18 डिग्री के पास पहुंच गया है। मंगलवार अल सुबह से तेज हवा चलने से हल्की सर्दी का अहसास हुआ, लेकिन तेज धूप के चलते गर्मी ने तेवर दिखाए।
दरअसल बाड़मेर में बीते एक महीने से लगातार मौसम बदल रहा है। बीते तीन-चार दिन से गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। हवा चलने की वजह से खुले इलाकों में ठंड का अहसास हो रहा है, वहीं दिन में तेज धूप के साथ दिन में गर्मी भी बढ़ी है। मंगलवार को सुबह से तेज हवा की चलने लगी है। इससे दिन में गर्मी का असर थोड़ा कम नजर आया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.4 दर्ज किया गया है। मंगलवार को हवा चलने से तापमान स्थिर रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिन मे तापमान में तेजी आएगी। रात का पारा 20 डिग्री और दिन का पार 35 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23 फरवरी के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है। तेज हवाओं के साथ आंधी चलने की संभावना है।