प्रशिक्षण:शिक्षकों को हिंदी, अंग्रेजी का प्रशिक्षण
करौली भंवर विलास गार्डन में कार्यालय जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा करौली की ओर से आयोजित सोमवार को करौली, सपोटरा, मंडरायल ब्लॉक के अध्यापक व अध्यापकों का तीन दिवसीय गतिविधि आधारित प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता एडीपीसी अशोक जैन, मुख्य अतिथि एपीसी विजेंद्र सिंह, अतिथि हरकेश कुमार, आर पी मुकेश शर्मा व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र मीणा ने सरस्वती मां के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। मंच संचालन प्रियाकांत बेनीवाल ने किया।
शिविर प्रभारी हेमराज मीणा सिकरौदा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि एबीएल शिविर कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 1 से 5 तक के नौनिहालों को हिंदी भाषा शिक्षा व अंग्रेजी भाषा शिक्षा का नवाचार के माध्यम से स्टेट रिसोर्स ग्रुप और संदर्भ व्यक्तियों की ओर से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में स्टेट रिसोर्स ग्रुप व संदर्भ व्यक्तियों रंजीत गुर्जर, अभिषेक शुक्ला, मानसिंह गुर्जर, सतीश की ओर से शब्द पजल मुखौटा के माध्यम से शब्द खेल पटका, वर्ण, चकरी, शब्द व भाषाओं का ज्ञान कराया जाएगा।