मौन पालन करने के तरीके बताए

अल्मोड़ा। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल के इनविस केंद्र की ओर से वन्य मौन पालन और प्रसंस्करण पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मौन पालन की बारीकियां बताई गईं। प्रशिक्षणार्थियों को ऑफलाइन और ऑनलाइन हैंड ऑन ट्रेनिंग से मौन पालन से स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।
धारी के मौन पालक प्रेमबल्लभ पांडे ने मौन पालन की चुनौतियां, ग्रीष्म कालीन, वर्षा ऋतु में मौन वंशों का बचाव की तकनीक बताई। चौरा के मौनपालक नारायण सिंह ने मौन बॉक्सों के रखरखाव, उनकी स्वच्छता, परंपरागत, आधुनिक तरीकों से मौनपालन की जानकारी दी। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में भी प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कीटों का परागण में महत्व बताया गया। राजकीय मौन पालन केंद्र ज्योलीकोट नैनीताल में पीएस कनवाल, यशोदा रावत, विनोद कुमार ने विभिन्न प्रकार के मौन बॉक्स, विभिन्न मौन वंशों के लिए अनुकूल मौन बॉक्स बनाने की जानकारी दी। समापन पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक कोसी के शाखा प्रबंधक मोहन चंद्र कांडपाल ने प्रशिक्षणार्थियों को ऋण योजनाएं बताईं। इनविस सचिवालय से प्रमाणित प्रमाणपत्र और मौन बॉक्स भी बांटे। कार्यक्रम में इनविस केंद्र के समन्वयक डॉ. गिरीश नेगी, डॉ. रवींद्र जोशी, डॉ. प्रदीप टम्टा, डॉ. महेशानंद, विजय सिंह बिष्ट, कमल किशोर टम्टा आदि थे