यूएई और आयरलैंड ने टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया, दो और टीमों पर होगा फैसला
यूएई और आयरलैंड खेलेंगे टी-20 विश्व कप
यूएई ने क्वालिफायर-ए के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल को 68 रन से हराया। वहीं, आयरलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ओमान को 56 रन से हराया। यूएई की टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया है। इससे पहले उन्होंने 2014 में यह विश्व कप खेला था। वहीं, आयरलैंड सातवीं बार यह टूर्नामेंट खेलेगा।
यूएई टी-20 विश्व कप 2022 के लिए क्वालिफाई करने वाली 13वीं और आयरलैंड 14वीं टीम है। वहीं, दो और टीमों पर फैसला जुलाई में होगा। तब क्वालिफायर-बी के मुकाबले खेले जाएंगे। इस साल टी-20 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
यूएई ने नेपाल को 68 रन से हराया
मैच की बात करें तो, नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 175 रन बनाए थे। मोहम्मद वसीम ने 48 गेंदों पर 70 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज अरविन्द ने 23 गेंदों पर 46 रन की आतिशी पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 107 रन पर ऑलआउट हो गई। यूएई की ओर से कप्तान अहमद रजा ने पांच और जुनैद सिद्दकी ने तीन विकेट झटके।
आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हराया
वहीं, आयरलैंड ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। डेलानी ने 32 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। वहीं, हैरी टेक्टर ने 27 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके अलावा एंडी मैकब्राइन ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 109 पर सिमट गई। आयरलैंड की ओर से सिमी सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग और मैकब्राइन को दो-दो विकेट मिला।