रुद्रपुर कॉलेज में एमएससी के नए विषयों में प्रवेश शुरू

रुद्रपुर। एसबीएस पीजी कॉलेज में छात्र संगठनों के करीब चार साल चले संघर्ष के बाद स्वीकृत एमएससी के तीनों नए विषयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। एमएससी में जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और गणित विषय में विद्यार्थियों के लिए 100 सीटें निर्धारित की गई हैं।
रुद्रपुर कॉलेज में एमएससी में जंतु, वनस्पति विज्ञान और गणित विषय नहीं होने के कारण अब तक इन विषयों से बीएससी करने वाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए नैनीताल, हल्द्वानी, देहरादून या दिल्ली जाना पड़ा रहा था। इसे लेकर छात्र संगठन लंबे समय से एमएससी में यह तीन विषय शुरू करवाने की मांग कर रहे थे। मांग को लेकर करीब चार माह पहले रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के दो छात्र ऑडिटोरियम की छत पर भी चढ़ गए थे।
इसके बाद कॉलेज में तीनों नए विषयों के शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। अब रुद्रपुर कॉलेज प्रशासन ने मेरिट लिस्ट जारी कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी ने बताया कि तीनों विषयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए गणित में 40, जंतु व वनस्पति विज्ञान में 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट 60 प्रतिशत तक गई है। इधर, कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलवार को कॉलेज छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म जमा करते नजर आए