शिक्षक के प्रयास से मिले 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर:श्रीमाधोपुर, पीएचसी मूंडरू व हरिदास का बास को एक एक मशीन भेंट की
नीमकाथाना के गणेश्वर के शिक्षक सुभाष शर्मा के प्रयास से 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए हैं। पीसीआर ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। जिनमें से सीएचसी श्रीमाधोपुर, पीएचसी मूंडरू व हरिदास का बास को एक एक मशीन भेंट कर दी गई है। शेष मशीनें भी शीघ्र ही जिले के अस्पतालों में प्रेषित की जाएंगी।
शिक्षक सुभाष शर्मा क्षेत्र में एक सेवाभावी व समर्पित शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। वे पर्यावरण संरक्षण व गोसेवा सहित विभिन्न सामाजिक सेवाओं में लंबे समय से सक्रिय योगदान प्रदान कर रहे हैं। नीमकाथाना कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉ. जी.एस. तंवर ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बहुत ही महत्वपूर्ण मशीन है। रोगियों के लिए यह संजीवनी से कम नहीं है। यह हवा से नाइट्रोजन को अलग करती है। ऑक्सीजन की अधिकता वाली गैस को बाहर निकालती है, जिसका इस्तेमाल ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीज कर सकते हैं।
श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी दलीप सिंह, शिक्षक नेता अशोक तिवाड़ी मऊ , नीमकाथाना PMO डॉ जीएस तंवर, गणेश्वर प्रधानाचार्य विजेंद्र शर्मा, आयुर्वेदिक डॉ. कैलाशचन्द्र शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा, पर्यावरण मित्र सीताराम टेलर, डॉ रवींद्र शर्मा सहित कई चिकित्सा अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने इस पुनीत सेवा के लिए पीसीआर टीम जयपुर व शिक्षक सुभाष शर्मा की सराहना की है।