Sun. Apr 27th, 2025

इमली’ करेगी आर्यन से शादी तो नागिन 6 में प्रथा लेगी बदला, इन 5 टीवी शो में आएंगे धमाकेदार ट्विस्ट

इन 5 टीवी शो में मचेगा खूब धमाल

टीवी के दर्शकों को आने वाले दिनों में लगभग हर एक सीरियल में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। अनुपमा (Anupama) से लेकर इमली (Imlie) और नागिन 6 (Naagin 6) में जल्द ही कई नए मोड़ आने वाले हैं। बात करें अनुपमा की तो इस सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है। उसी के साथ सीरियल इमली में भी एक दिल दहला देने वाला ट्विस्ट आने वाला है। इमली और आर्यन की नकली शादी होने वाली है। तेजस्वी प्रकाश के सीरियल नागिन 6 में आपको उनके किरदार का नया रूप देखने को मिलने वाला है। इस रिपोर्ट में जानिए आपके पसंदीदा टीवी शोज की कहानी किस तरह से आगे बढ़ने वाली है?

। अनुपमा (Anupama Upcoming Twist)

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस शो में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि समर की नई गर्लफ्रेंड (Samar New Girlfriend) शाह हाउस में अपनी धाक जमाने की कोशिश करेगी। इसी के साथ वह घरवालों से समर को दूर भी करती जाएगी। दूसरी ओर अनुपमा के जन्मदिन पर वनराज खूब तमाशा करने वाला है। अनुपमा और अनुज कपाड़िया शादी (Anupama and Anuj Kapadia Wedding) करने की प्लानिंग करेंगे लेकिन वनराज इस बात पर भी नाक भौं सिकोड़ने लगेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *