फुटवियर उद्योग में स्टाइल और आराम के अग्रणी ब्राण्ड ने रांची में कदम रखा
रांची : 65 वर्षों से जाना-माना फुटवियर ब्रांड अजंता शूज़ के एक्सक्लुसिव रिटेल चेन अजंता फुटकेयर ने आज रांची के लालपुर चौक और मोराबादी में अपना पहला ब्रांड आउटलेट लॉन्च किया। झारखंड के मल्टी-ब्रांड आउटलेट में इसकी मजबूत पकड़ रही है। लालपुर चौक स्टोर का उद्घाटन रांची के माननीय विधायक और झारखंड विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष, सीपी सिंह ने किया। स्टोर का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम गिरी और अजंता शूज़ के सीएमडी सुब्रत बनिक ने किया। लालपुर चौक के बाद मोराबादी में भी एक दुकान खोली गई।
हर उम्र के लोगों के लिए स्टाइलिश और आरामदायक सैंडल, चप्पल और जूते पेश करने में अग्रणी अजंता फुटकेयर की मुहिम पूरे भारत में तेज़ी से कदम बढ़ाने की है। रांची में एक्सक्लुसिव स्टोर खुलने के साथ अजंता फुटकेयर स्टोर की संख्या 120 हो गई है।
सी पी सिंह ने अजंता फुटकेयर के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहाः ‘‘रांची में एक अन्य व्यवसाय, अजंता फुटकेयर जैसे जाने-माने फुटवियर ब्राण्ड ने कदम रखा है, जोकि बहुत प्रसन्नता की बात है। मैं झारखंड में अजंता की शानदार सफलता की कामना करता हूं।’’
नीलम गिरी ने कहाः “अजंता की रेंज़ लाजवाब है और मुझे यकीन है कि लोगों को पसंद आएगी। मैंने खुद कई चीज़ें ली है। वे बहुत स्टाइलिश हैं और पैरों के लिए आरामदायक हैं। यहां इतने लुभावने प्रोडक्ट हैं कि आप दुविधा में पड़ जाएंगे कि क्या लें और क्या नहीं। इस कीमत पर अजंता ब्रांड की वेराइटी यूनिक और बेजोड़ है। मैं अजंता फुटकेयर के सुनहरे भविष्य की कामना करती हूं।’’
कम्पनी के सीएमडी सुब्रत बनिक के अनुसार इतनी वेराइटी और क्वालिटी का श्रेय कोलकाता में कम्पनी के 3 अत्याधुनिक पर्यावरण अनुकूल उत्पादन केंद्रों को जाता है। ‘‘हमारी इन-हाउस आर एंड डी टीम काफी मज़बूत है जो हमेशा कुछ नया पेश करती है। हम खुद निर्माता हैं इसलिए हमेशा आउटसोर्सिंग पर निर्भर अन्य फुटवियर कम्पनियों से अधिक किफायती मूल्य पर उत्कृष्ट गुणवत्ता दे सकते हैं। और हम स्थायी तौर पर यही करते रहे हैं। हम पहले ही एक प्लांट को 650 किलोवाट सौर ऊर्जा सक्षम बना चुके हैं जो 30,000 पेड़ लगाने के बराबर है और अन्य प्लांटों में भी इसे लगाने की प्रक्रिया जारी है। इतना ही नहीं, हम पीयू प्लास्टिक और पानी रीसायकल करते हैं और कच्चे माल में कॉफी बीन एक्स्ट्रैक्ट उपयोग करते हैं”, बनिक ने कहा।
कम्पनी के सीएमडी ने बताया कि अजंता फुटकेयर अपने सुनियोजित फ्रैंचाइज़ी मॉडल के माध्यम से उद्यमियों को बड़ा अवसर दे रही है। बनिक ने कहा, ‘‘हमने चैनल पार्टनर बना कर विस्तार की रणनीति अपनाई है जो झारखंड समेत देश के सभी हिस्सों में लागू करेंगे। यह उद्यमियों को हमारे साथ मिल कर बढ़ने और खुशहाल होने का शानदार अवसर देगा। उद्यमी जिनके पास 750 वर्ग फुट की दुकान है अजंता चैनल पार्टनर बन सकते हैं। हम कम से कम 30 प्रतिशत आमदनी का विश्वास देते हैं।’’
कम्पनी ने 2022-23 में ज़बरदस्त ग्रोथ के नज़रिये से जम कर मार्केटिंग की रणनीति अपनाई। बतौर ब्रांड एंबेसडर भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले से जुड़े हैं। कम्पनी बतौर महिला ब्रांड एंबेसडर बेहद मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री से जुड़ना चाहती है। पर वह कौन है यह पूछने पर सुब्रत बनिक ने कहा, ‘यह एक सरप्राइज़ होगा।’’