Mon. Nov 25th, 2024

कोटा को खेल संकुल की मिलने जा रही सौगात:आकर्षण का केंद्र बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी आयोजित

कोचिंग सिटी में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल सकुल की सौगात भी जल्द मिलने जा रही है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि हाडौती के खिलाड़ियों के खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार के साथ विभिन्न खेलो में बेहतरीन सुविधाओं के साथ राष्ट्रीय,राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कोटा में हो सके, इसके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है।

साथ ही कोटा के मल्टीपरपज स्कूल परिसर के रिनोवेशन के साथ खाली जमीन में खेल संकुल का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे कोटा और हाडौती के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके और खेल प्रेमियों को यहाँ विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओ को देखने का मौका मिलेगा। मंत्री धारीवाल ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट जल्द पूरे होने जा रहे हैं ।

यह है विशेषता

देश के बडे चुनिंदा शहरों की तर्ज पर कोटा के जेके पवेलियन स्टेडियम के नजदीक बनाए जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्वरूप और सुविधाएं विकसित की जा रही है। मंत्री शांति धारीवाल ने बताया करीब 19 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे खेल कॉम्पलेक्स को कोटा नगर विकास न्यास की टीम खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के साथ शहर वासियों के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटी हुई है ।

नयापुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की यह है विशेषता

पहले हॉल में ताइक्वांडो , जूडो, बॉक्सिंग , कबड्डी, रेसलिंग, वुशु के 2,2 कोर्ट बनाए गए है इसके साथ ही 3 चेंजिंग रूम, 3 स्टोर रूम के साथ दर्शक दीर्घा का निर्माण करवाया गया है। दूसरे हॉल में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, के 2,2 कोट बैडमिंटन के 8 कोट के साथ 2 चेंजिंग रूम दर्शकों के लिए दीर्घा विकसित किए गए है। तीसरे हॉल में टेबल टेनिस के 8 कोट, सिंगल और डबल स्क्वैश के एक एक कोर्ट के साथ 4 चेंजिंग रूम और 5 स्टोर रूम विकसित किए गए है ताकि खिलाड़ियों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही दो छोटे हॉल भी विकसित किए जा रहे है जहाँ चेस, कैरम और लूडो जैसे खेलों का आयोजन किया जा सके साथ ही क्षेत्र के खिलाड़ियों को इंडोर गेम खेलने की सुविधा मिल सके।

रेस्ट हाउस भी होगा

परिसर में ही आधुनिक सुविधा युक्त 24 कमरों के 2 रेस्ट हाउस का भी निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा एक्टिविटी हॉल का भी निर्माण करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *