डा संदीप शर्मा को उच्च शिक्षा निदेशक का प्रभार, एक मार्च को करेंगे कार्यभार ग्रहण

देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली के प्राचार्य डा संदीप शर्मा उच्च शिक्षा निदेशक होंगे। वह आगामी एक मार्च को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान उच्च शिक्षा निदेशक डा प्रमोद कुमार पाठक 28 फरवरी को अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशक का पद पदोन्नति का है। शासन ने वरिष्ठतम प्राचार्य डा संदीप शर्मा को वर्तमान दायित्व के साथ उच्च शिक्षा के प्रभारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उनकी तैनाती नए निदेशक की विधिवत नियुक्ति होने तक प्रभावी रहेगी। उच्च शिक्षा अपर सचिव एमएम सेमवाल ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया। आचार संहिता हटने के बाद विधिवत डीपीसी होने पर डा संदीप शर्मा के स्थायी निदेशक बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।