रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग की ओर से अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल में रामनगर कॉलेज की टीम ने डीएसबी कैंपस नैनीताल को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। रुद्रपुर कॉलेज और रामनगर कॉलेज की टीमों के बीच शनिवार को फाइनल मैच होगा।
शुक्रवार को रुद्रपुर कॉलेज के मैदान में नैनीताल और रामनगर की टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गया। नैनीताल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 115 रन बनाए। राजश्री ने 36 गेंदों पर 31 रन बनाए। रामनगर के गेंदबाज दीपक ने तीन विकेट उखाड़े। जवाब में रामनगर की टीम ने 16 ओवर में सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।
बल्लेबाज रोहित ने 39 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन वह सिर्फ दो रनों से अर्द्धशतक बनाने से चूक गए। नैनीताल के गेंदबाज विशाल ने दो विकेट लिए। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रुद्रपुर और रामनगर कॉलेज के बीच खेला जाएगा। वहां पर राजेश कुमार, लोकेश पांडे, दीपक दुर्गापाल, वाईके शर्मा, ऋषिपाल भारती, अजय, अमित, राजेंद्र कुमार, सुदीप आदि थे।