Thu. Nov 7th, 2024

पांच दशक कें लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के जिमखाना क्लब में होगा डेविस कप, इन खिलाड़ियों पर होगी जीत की जिम्मेदारी

 आखिरकार लगभग पांच दशकों के बाद दिल्ली के प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब (डीजीसी) में डेविस कप की वापसी होने जा रही है। तीन बार फाइनल में पहुंचने वाले भारत का सामना हाई रैंकिंग वाले डेनमार्क से होगा। यह ऐतिहासिक विश्व ग्रुप प्लेऑफ 1 मुकाबला 4 और 5 मार्च को भारत और डेनमार्क के बीच डीजीसी के फास्ट ग्रास कोर्ट पर होने जा रहा है। दोनों टीमें इससे पहले 1984 में एक दूसरे के आमने-सामने थी, जहां भारत ने आरहूस में डेनमार्क के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की थी। पहली बार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामना 1927 में किया था जब डेनमार्क ने कोपेनहेगन में क्वार्टर फाइनल में भारत को 5-0 से हरा दिया था।

अब तक फाइनल नहीं जीत पाया है भारत

भारत ने तीन बार 1966, 1974 और 1987 के डेविस कप फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन कभी भी ‘टेनिस का विश्व कप’ जीत नहीं सका है। यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा आयोजित किया जाता है।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष और डेविस कप आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “इस आयोजन से लोगों के मन में टेनिस के खेल को लेकर लोकप्रियता बढ़ेगी।

आपको बता दें कि डेविस कप एक प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट है। इसलिए इस बार भारत के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार मौका है। हमें विश्वास है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन से टेनिस को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।”

इस अवसर पर डीजीसी के प्रशासक और डेविस कप आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष श्री ओम पाठक ने कहा है कि, “दिल्ली जिमखाना क्लब में डेविस कप 2022 को कई मायनों में गेम चेंजर के रूप में याद किया जायेगा। इस आयोजन की भव्यता खेल को आवश्यक दिशा प्रदान करेगी, जो टेनिस और खेल प्रेमियों को प्रेरित करेगी। इस आयोजन को भारत में टेनिस के खेल के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।”

भारतीय टीम की तैयारी के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित राजपाल ने कहा है कि “डेनमार्क एक बहुत अच्छी टीम है। हम अपने मैचों के लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं और अब हमें सिर्फ अपनी ताकत पर ध्यान देने की जरूरत है। इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए यही हमारी रणनीति होगी।”

डेविस कप के लिए भारतीय टीम:

1. प्रजनेश गुणेश्वरन

2. युकी भांबरी

3. रोहन बोपन्ना

4. रामकुमार रामनाथन

5. दिविज शरण

रिजर्व: साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह

डेविस कप के लिए डेनमार्क की टीम

1. मिकेल टॉरपेगार्ड

2. जोहान्स इंगिल्डसन

3. क्रिश्चियन सिग्सगार्ड

4. एल्मर मोलर

5. फ्रेडरिक लोचटे नीलसन

कोच: मार्टिन किलेमोज लिनेट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *