बिजली उपभोक्ताओं के लिए खबर:अवकाश के दिन भी करा सकेंगे बकाया भुगतान
किशनगढ़ बिजली उपभोक्ता अवकाश वाले दिन भी विद्युत विभाग में बकाया भुगतान जमा करा सकेंगे। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज मीणा ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2021-22 में राजस्व के निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के लिए साप्ताहिक अवकाश शनिवार व रविवार के दिन भी निगम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कृष्णापुरी पॉवर हाउस स्थित कार्यालय के केश कलेक्शन काउंटर पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बकाया भुगतान अदा किए जा सकेंगे।