अदाणी फाउंडेशन के आर्थिक सहयोग से बॉयफ संस्थान एवं पशु पालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान से पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
जैसलमेर: दिनांक 3.3.2022 तथा 5.3.2022 के अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायत मैदान एवं रासला में अदाणी फाउंडेशन के आर्थिक सहयोग से बॉयफ संस्थान एवं पशु पालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान से पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34,636 भेड़ एवं बकरियों का तथा 1475 गाय एवं 506 ऊँटों का उपचार कर कुल 307 पशु पालकों को लाभान्वित किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर का मार्गदर्शन AGEL के Head जैसलमेर श्री आलोक चतुर्वेदी जी के द्वारा किया गया एवं शिविर की उद्देश्यता/महत्ता पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान CSR यूनिट हेड श्रीमान गोपाल सिंह देवड़ा जी ने बताया कि आज की परिस्थितियों में उत्तम नस्ल के पशु अल्प संख्या में रह गए हैं। अतः पशुओं में उत्तम नस्ल को बनाए रखने के लिए कृत्रिम गर्भाधान एवं पशु प्रबंधन पर पुरजोर दिया जाना चाहिए, एवं इस क्रम में अदाणी फाउंडेशन क्रमश: प्रयासरत रहने वाली है।
पशु चिकित्सा शिविर का उत्पादन AGEL के AGM श्रीमान धवल पारीक जी एवं अन्य सदस्य श्रीमान संजीव गुप्ता, श्री शिव वर्मा, अदाणी फाउंडेशन से श्रीमान एजाज फुलवड़िया एवं डॉ. दिनेश शर्मा की सदस्यता में किया गया। चिकित्सा शिविर में बॉयफ संस्थान में श्रीमान जे.के. सिंह साहब ने पशु सम्पदा में उत्तम नस्ल एवं पशु प्रबंधन के उचित उपाय एवं चिकित्सकीय परामर्श दिए गए एवं सॉर्टेड शिमन द्वारा कैसे उत्तम नस्ल एवं अधिक दुग्ध उत्पादन के क्रम में प्रयास किए जा सकते हैं, पर पुरजोर दिया गया। इसी क्रम में पशु विभाग के डॉ. चंद्रकांत सिंह जी ने जैसलमेर की वातावरणीय परिस्थितियों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार पशु पालक, अपनी पशु सम्पदा में उत्तम नस्ल एवं अधिक दुग्ध उत्पादन कर सकता है, एवं अपने पशुओं को मौसमीय बिमारियों के बचाकर सुरक्षित रख सकता है।
कार्यक्रम प्रबंधन एवं पशु पालकों के पशुओं का उपचार श्रीमान बी.एल. सौलंकी, श्री आलोक कुमार तथा पशु विभाग के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नैडान एवं रासला ग्राम पंचायत से संरपच श्रीमान शिवदान सिंह जी एवं रासला संरपच मुरीद खान जी ने अगुवाही करते हुए कार्यक्रम/शिविर के लाभ के बारे में ग्रामीण पशु पालकों को अवगत कराते हुए अदाणी परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।