आमजन समस्या निवारण:नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर साबिर का किया सम्मान
चूरू आमजन समस्या निवारण केन्द्र में गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनाए गए पार्षद साबिर मोहम्मद का कांग्रेसी पार्षदों व कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलाधर पुजारी ने की। मुख्य अतिथि मुकेश ढंढ व विशिष्ट अतिथि सांवरमल गुडेसर थे। नगर कांग्रेस कमेटी संयोजक किरोड़ीमल मीना ने साबिर मोहम्मद के नेता प्रतिपक्ष बनने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी व जनाधार बढ़ेगा। इस दौरान पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने साबिर मोहम्मद का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस मौके पर माणकचंद शर्मा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, अब्दुल मजीद काजी, पार्षद जगनाराम मेघवाल, पार्षद पूर्णाराम रैगर, आसिफ खान, झाबरमल मीना, शरीफ मोहम्मद गौरी, रमजान मोहम्मद व्यापारी, सेवादल मुख्य नगर संगठक मुबारिक अली काजी, महेश कुमार जाट आदि उपस्थित थे।
चांदी के वर्क व मिल्क केक के दो सैंपल लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने चांदी के वर्क व मिल्क केक के दो नमूने लिए। टीम ने शहर में एक मिष्ठान भंडार में बनाई जा रही जलेबी के लिए प्रतिष्ठान के संचालक को जलेबी व अन्य मिठाइयों में फूड कलर निर्धारित मात्रा में ही डालने के लिए पाबंद किया गया। खाद्य सुरक्षाधिकारी फूलसिंह बाजिया ने बताया कि थोक व्यापारी के यहां से मिठाई पर लगने वाली चांदी वर्क का नमूना तथा एक मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का नमूना लिया है। दोनों नमूनों को जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।