नगरपरिषद में शिविर आज:कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए मांगे आवेदन
चूरू दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरपरिषद की ओर से शुक्रवार को परिषद सभाकक्ष में कैंप लगाया जाएगा। इसमें फैशन डिजाइन व सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। आयुक्त अभिलाषासिंह ने बताया कि शहरी बीपीएल, अंत्योदय, आस्ताधारी कार्ड व एपीएल तीन लाख रुपए से कम आय वाले महिला-पुरुष आवेदन कर सकते है। जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनिया ने बताया कि प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण के बाद 70 प्रतिशत शिक्षार्थियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
कुंड में गिरने से नाबालिग की मौत गांव बोघेरा में बुधवार शाम कुंड में गिरने से 15 वर्षीय नाबालिग मौत हो गई। भानीपुरा थाने में मर्ग दर्ज हुई। पुलिस के अनुसार साधुराम मेघवाल निवासी बोघेरा ने रिपोर्ट दी कि उसके ताऊ की बेटी बस्सु पुत्री जगदीश बुधवार को गांव के लालचंद कस्वा के खेत में अकेली बकरी चराने गई थी। शाम को देर तक वापस नहीं आने पर ताऊ बृजलाल खेत गए। खेत में कुंड के पास उसकी चप्पलें पड़ी थी। कुंड में देखा तो नाबालिग मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस को सूचना दी गई।