Sun. Nov 24th, 2024

भामाशाहों और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान:स्कूल के विकास के लिए दिए तीन लाख रुपए

चूरू लाछड़सर के राउमावि में वार्षिकोत्सव, भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। समाजसेवी इंद्राज खीचड़ के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में सीबीईओ भंवरलाल डूडी, गोपालराम सहू, बनवारीलाल शर्मा, श्यामलाल बिस्सू, सत्यनारायण, बनवारीलाल सारण, श्रवण सहू, रामप्रताप भाकर, मनीराम, पदमाराम, मोहनराम, रामनाथ, पुरखाराम आदि मंचस्थ थे। स्कूल विकास के लिए भामाशाह लक्ष्मीनारायण सारण ने 2.51 लाख का सहयोग किया। नानकराम बिस्सू, श्रवणकुमार शर्मा, मोहनराम दैया, मनीराम बिस्सू ने 11-11 हजार, रामप्रताप भाकर ने 25 हजार व पदमाराम भुवाल ने 51 सौ रुपए दिए।

भूखरेड़ी के शहीद मुकेश राउमावि का वार्षिकोत्सव मनाया गया। सरपंच सावित्रीदेवी एवं सीबीईओ कार्यालय के प्रतिनिधि श्रवण महिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों व भामाशाहों का सम्मान किया गया। संस्था प्रधान नंदलाल गोदारा ने आभार जताया। दीपसर के राबामावि में मोहनलाल डूडी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबीईओ विक्रमसिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि हरलाल मेघवाल थे। भामाशाहों का सम्मान किया गया। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक बाबूलाल शर्मा ने स्वागत किया। बालिका स्कूल के संस्था प्रधान मनोज अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों से अब तक 4.60 लाख रुपए की राशि एकत्रित हो चुकी है। सरदारशहर | राउमावि मेहरासर चाचेरा में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह हुअा। 25 भामाशाहाें का सम्मान किया गया। विद्यार्थियाें ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सीताराम पांडिया की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिला साक्षरता प्रभारी ओम प्रकाश फगेड़िया ने ग्रामीणों व बच्चों को गांव के प्रत्येक निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने की शपथ दिलाई। प्रमोद मिश्रा, प्रधानाचार्य डूंगरमल, सचिव रतनलाल पांडिया, डॉ. दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे। लाडनूं | राउमावि मंगलपुरा में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह सरपंच चम्पालाल मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि सीबीईओ सुरेश मेहरिया, एसीबीईओ नरेंद्र जाखड़, जौहरी स्कूल प्रधानाचार्य रामदेवसिंह पूनियां, उपसरपंच तोलाराम मारोठिया, माणकचन्द, नितेश माथुर थे। प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया व गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed