Wed. Apr 30th, 2025

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता:प्रतियाेगिता के जरिए मतदान की प्रक्रिया समझाई

चूरू राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत राउमावि में कलस्टर एनरोलमेंट कैंप हुअा। कैंपस एंबेसडर राजकुमार व प्रधानाचार्य सुरेंद्रसिंह पूनिया ने बताया कि कैंप में छात्र-छात्राओं को क्विज, वीडियो, पोस्टर, डिजाइन, गीत एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी विद्यार्थी मेरा वोट मेरा भविष्य, प्रत्येक वोट का महत्व, जन जागरूकता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए अपने घर, आस-पड़ौस, गांव-मोहल्ले में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। व्याख्याता राजेश कुमार, ईएलसी क्लब प्रभारी आरिफ अली, रामानंद सरावग, संदीप कुमार, बलवानसिंह, सुरेश कुमार, आदिल अली, विजय कुमार, रेखा, मुनेश पूनिया आदि उपस्थित थे।

महंत निर्मलनाथ ने गाेसेवा के लिए प्रेरित किया महंत निर्मलनाथ ने कहा कि हमें जो अनमोल जीवन मिला है, उसे व्यर्थ ना गवाएं। हर पुरुष को राम का किरदार तथा महिला को सीता का किरदार निभाना चाहिए। वे गुरुवार सुबह थानमठुई स्थित ऐतिहासिक मठ में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष बोल रहे थे। महंत ने गो सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पहले लोग प्रतिदिन गोमाता की सेवा करते थे, इसलिए उन्हें कोई गंभीर बीमारियां नहीं होती थी, वहीं लोग बरसों तक अस्पताल का मुंह तक नहीं देखते थे। उन्‍होंने कहा कि लोग आज भी गोमाता की सेवा करना शुरू कर दें तो अपने जीवन में आने वाली कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *