Wed. May 14th, 2025

सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं परखने पहुंची केंद्रीय टीम

ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए गुरुवार को केंद्रीय टीम निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंची। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की दो सदस्यीय टीम दो दिन अस्पताल का गहनता से निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगी।

गुरुवार सुबह 10 बजे दो सदस्यीय टीम में शामिल डा. सरिता और एस रजीना ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां मुख्यद्वार पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश सिंह राणा ने टीम सदस्यों का स्वागत किया। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की महिला सदस्यों ने अस्पताल की ओपीडी में प्रवेश किया और व्यवस्थाएं देखीं। अस्पताल के लेबर रूम और आपरेशन थिएटर का सदस्यों ने अलग-अलग निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद स्टाफ से स्वास्थ्य सेवा संबंधी फीडबैक लिया

राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड केंद्र सरकार की सदस्य डा. सरिता ने बताया कि उनका गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन का दौरा है। छह बिंदु हैं जिनका निरीक्षण करना है। इनमें लेबर रूम, प्रसव ऑपरेशन थियेटर, सामान्य आपरेशन थियेटर, अंतररोगी विभाग, जच्चा बच्चा वार्ड और सामान्य प्रशासन की व्यवस्था की जांच होगी। इस पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। केंद्र के निर्धारित मानकों की कसौटी प सरकारी अस्पताल खरा उतरता है तो तीन साल तक प्रति बेड 10 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी। मौके पर जिला सलाहकार डा. अमित, डा. संतोष भाष्कर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *