केंद्र की टीम ने परखी राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाएं
ऋषिकेश :राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की केंद्रीय टीम ने गुरुवार को गुरुवार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालयकी व्यवस्थाओं को परखा। अगर टीम अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट रही तो ऋषिकेश चिकित्सालय में विशेष सुविधाएं और दर्जा प्राप्त होगा। इससे पूर्व हाल ही में नेशनल हेल्थ मिशन उत्तराखंड की टीम ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया था।
ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए गुरुवार को केंद्रीय टीम निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंची। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की दो सदस्यीय टीम डा. सरिता और एस रजीना अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगी। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की महिला सदस्यों ने अस्पताल की ओपीडी में प्रवेश किया और व्यवस्थाएं देखीं। अस्पताल के लेबर रूम और आपरेशन थिएटर का सदस्यों ने अलग-अलग निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद स्टाफ से स्वास्थ्य सेवा संबंधी फीडबैक लिया। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड केंद्र सरकार की सदस्य डा. सरिता ने बताया कि उनका गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन का दौरा है। छह बिदु हैं जिनका निरीक्षण करना है। इनमें लेबर रूम, प्रसव आपरेशन थियेटर, सामान्य आपरेशन थियेटर, अंतररोगी विभाग, जच्चा बच्चा वार्ड और सामान्य प्रशासन की व्यवस्था की जांच होगी। इस पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। केंद्र के निर्धारित मानकों की कसौटी पर सरकारी अस्पताल खरा उतरता है तो तीन साल तक प्रति बेड 10 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी। मौके पर जिला सलाहकार डा. अमित, डा. संतोष भास्कर आदि मौजूद रहे