भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का ऋषिकेश विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं के विधायक को चौथी बड़ी जीत की बधाई दी। जीत की खुशी में प्रेमचंद अग्रवाल भी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नाचे। उन्होंने जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया।
विधानसभा अध्यक्ष का विजय जुलूस रायपुर से शुरु होकर डोईवाला, छिद्दरवाला, नेपाली फार्म, खदरी फाटक, गुमानीवाला से होते हुए
कोयलघाटी पर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान उनके स्वागत में अलग जगहों पर खड़े हुए कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। अग्रवाल ने खुली गाड़ी में खड़े होकर जनता का अभिनंदन किया। उनके काफिले में कार्यकर्ताओं की कार और बाइक चल रही थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देकर आतिशबाजी की गई। गंगा बिहार स्थित घर पर उनकी पत्नी और बेटे और बहु ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें चौथी बार अपना आशीर्वाद दिया गया है। कहा कि प्रदेश की जनता ने केंद्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर अपना पूरा विश्वास जताते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाई है। वह क्षेत्र में अधूरे कार्यो को पूरा कर जनता की भावनाओं का पूर्ण रूप से सम्मान करेंगे।