स्वच्छता रैली निकाली:5 दिवसीय रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर कल से
चूरू स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय के सहयोग से चल रहे शिविर के पांचवे दिन गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। स्काउट सीओ महिपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह निकाली गई रैली के माध्यम से आमजन को अपने घर व आस-पड़ौस को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय निपुण व राज्य पुरस्कार रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 मार्च से स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चूरू पर किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न कॉलेजों के 110 रोवर-रेंजर भाग लेंगे। झाबरमल माहिच, नवीन नूनियां, राधेश्याम सैनी, ओमप्रकाश, शीशराम, वीरेन्द्र सिंह शेखावत व बबीता, कमला देवी आदि प्रशिक्षण देंगे।
कृषि मंडी का स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित कस्बे की कृषि उपज मंडी में रविवार को होने वाला स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित हो गया है। मंडी समिति अध्यक्ष महेंद्रसिंह ओला ने बताया कि कृषि उपज मंडी में 13 फरवरी को मंडी स्थापना दिवस के मौके पर फागोत्सव कार्यक्रम होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।