Thu. Nov 7th, 2024

आइपीएल 2022 : एलेक्स हेल्स ने इस वजह से केकेआर के लिए खेलने से मना किया, आरोन फिंच को मिला मौका

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने आइपीएल 2022 में खेलने से मना कर दिया है। एलेक्स हेल्स ने बायो-बबल से हुई थकान का हवाला देते हुए ये फैसला किया। एलेक्स हेल्स के इस फैसले के बाद केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच को टीम के साथ जोड़ा है। इससे पहले आरोन फिंच को आइपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन हेल्स द्वारा टीम छोड़े जाने के बाद फिंच को आइपीएल 2022 में खेलने का मौका मिल गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आपीएल 2022 की नीलामी में दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। केकेआर ने इस सीजन के लिए श्रेयस  अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है। केकेआर ने इस बार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन शामिल हैं। केकेआर ने इस  बार पैट कमिंस को 7.75 करोड़ रुपये में जबकि शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आइपीएल में दो बार अब तक चैंपियन बन चुकी है। ये टीम 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। हालांकि 2014 के बाद से कोलकाता का सफर अच्छा नहीं रहा। पिछले सीजन में वह फाइनल में पहुंची लेकिन वह जीत नहीं पाई थी क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें हराया था। कुल मिलाकर यह टीम सात बार नाकआउट मैचों में पहुंची और सिर्फ दो बार ही फाइनल जीत पाई है।

आइपीएल 2022 के लिए केकेआर की टीम

पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल राय, रसिख डार, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा , सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *