ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन:कालीसिंध सुपर थर्मल पावर परियोजना के तकनीकी कर्मचारियों की वरीयता में गड़बड़ी का आरोप, जांच करने की मांग
झालरापाटन राजस्थान विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कालीसिंध थर्मल में तकनीकी कर्मचारियों की वरीयता सूची में हेरफेर का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भी दिया है।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार स्वामी व महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बताया कि कालीसिंध थर्मल में तकनीकी कर्मचारियों की वरीयता सूची में गड़बड़ी की गई है। जिस वजह से कुछ तकनीकी कर्मचारी वरीयता के लाभ से वंचित रह गए। वरीयता से प्रभावित होकर वंचित रहने वाले तकनीकी कर्मचारियों को लाभ दिलाने की मांग ऊर्जा मंत्री से की गई है। प्रतिनिधि मंडल ने उत्पादन निगम में रिक्त पदों पर कनिष्ठ सहायकों का प्रमोशन अप्रैल में सीनियरिटी के आधार पर करने, व तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से अनुशंसा करने की भी मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में कालीसिंध थर्मल इकाई कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा व सुभाष बिजारणिया भी मौजूद रहे।