जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन
अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लक्ष्य जर्मनी के मुएल्हीम में चल रहे योनेक्स गैन्वार्ड जर्मन ओपन-2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व के पांचवें स्थान के खिलाड़ी अन्थोनी गिन्टिंग को हराया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का सामना भारत के ही एच. एस. प्रोनोय से होगा।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि आठ से 13 मार्च तक चल रहे जर्मन ओपन में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और इंडोनेशिया के खिलाड़ी अन्थोनी गिन्टिंग से हुआ। उन्होंने गिन्टिंग को आसानी से 21-7, 21-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। इससे पहले के मुकाबले में लक्ष्य ने थाइलैंड के खिलाड़ी केन्ताफोंन वान्ग्चारोंन को 21-6, 22-20 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला हमवतन एच.एस. प्रोनोय से होगा। लक्ष्य के साथ भारतीय कोच के रूप में उनके पिता डीके सेन हैं। जर्मन ओपन के बाद लक्ष्य 16 से 20 मार्च तक प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।