नवलगढ़:उपजिला अस्पताल को लेबर रूम और ओटी की बेहतरीन सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र
नवलगढ कस्बे के उपजिला अस्पताल का लेबर रूम एवं मातृत्व ओटी चिकित्सा विभाग के लक्ष्य कार्यक्रम के उच्च मापदंडों पर उतरने पर लक्ष्य प्रमाण पत्र मिला है। इस वर्ष यह प्रमाण पत्र प्रदेश में लेबर रूम व ओटी दोनों विभागों को एक साथ प्राप्त करने वाला यह एकमात्र अस्पताल हैं।
पीएमओ डॉ. सुरेश भास्कर ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम का आंकलन भारत सरकार द्वारा गठित टीम ने अस्पताल के लेबर रूम व ओटी का निरीक्षण किया था। उपजिला अस्पताल को लेबर रूम में 92 प्रतिशत तथा ओटी को 88 प्रतिशत अंकों के साथ प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
सीएम सलाहकार डाॅ. राजकुमार शर्मा ने अस्पताल की पूरी टीम को बधाई दी है। डाॅ. राजकुमार शर्मा के प्रयासों से बजट सत्र में उपजिला अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की गई है।