राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े लसिथ मलिंगा, टीम ने बनाया फास्ट बॉलिंग कोच
आईपीएल 2022 के आगाज होने से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स ने लसिथ मलिंग को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. मलिंग को फास्ट बॉलिंग कोच बनाया गया है. यह पहली बार है जब मलिंगा किसी आईपीएल टीम के कोच बने हैं. इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के लिए खिताबी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे हाल ही में श्रीलंकाई टीम के लिए भी बॉलिंग कोच बने हैं.
क्रिकइंफो पर छपी खबर के मुताबिक मलिंगा ने राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद कहा, आईपीएल में लौटना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस फ्रेंचाईजी ने हमेशा यंग टैलेंट को आगे बढ़ाया है. मैं टीम की पेस बॉलिंग यूनिट को लेकर उत्साहित हूं. मैं आगे तेज गेंदबाजों के लिए काम करने को लेकर सोच रहा हूं.
राजस्थान रॉयल्स ने मलिंगा को कोच बनाने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की है. फ्रेंचाईजी ने मलिंगा के स्केच की फोटो ट्वीट की है और उनको फास्ट बॉलिंग कोच बनाए जाने की भी बात कही है.
अगर मलिंगा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो यह प्रभावी रहा है. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट झटके हैं. इस दौरान वे एक मैच में 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं. मलिंगा मुंबई इंडियंस के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं.