Sun. May 18th, 2025

विधायक मदन बोले क्षेत्र में रुके कार्यों को प्राथमिकता से कराऊंगा पूरे

द्वाराहाट/चौखुटिया। नवनिर्वाचित विधायक मदन बिष्ट ने यहां पूरे क्षेत्र में विजय जुलूस निकालकर जीत के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में जितने भी कार्य उन्होंने स्वीकृत कराए थे, उन्हें पूरा कराएंगे साथ ही पूरे क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। विजयी जुलूस बिंता, बग्वालीपोखर, गगास, कफड़ा, तल्लीमिरई, मल्लीमिरई, गौचर, घटगाड़ होते हुए द्वाराहाट पहुंचा। वहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार, पूर्व प्रमुख राजेंद्र किरौला, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर सिंह, कमल साह, शंकर कैड़ा, नारायण रावत आदि थे। इधर, चौखुटिया में भी विधायक मदन सिंह बिष्ट ने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला। वहां पर ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल, नंदन मेहरा, किरन नेगी, हेमा कठायत, खष्टी अधिकारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *