विधायक सुरेश टाक ने किया कार्यों का निरीक्षण:विधायक देर रात को अचानक पहुंचे डाक बंगला, मौके पर ही अधिकारियों को दिए जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश
किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक शुक्रवार देर रात को अचानक कार्यों का निरीक्षण करने डाक बंगला पहुंच गए। विधायक के डाक बंगला पहुंचने की सूचना मिलने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक सुरेश टाक ने डाक बंगले में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश दीक्षित से डाक बंगला के कार्यों, शहर में बन रही मुख्य सड़कों के बारे में विस्तार से फीडबैक लिया। विधायक ने डाक बंगले में बन रहे पार्क, वाकिंग ट्रैक,सड़क व मुख्य पैनल गेट को लेकर अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार से चर्चा की।
साथ ही विधायक ने मौके पर ही कुछ बदलाव के साथ कार्यों को होली तक पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए। शहर में बन रही मुख्य सड़क की मॉनिटरिंग को लेकर भी पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश दीक्षित से जानकारी भी ली।
आपको बता दे विधानसभा सत्र के चलते विधायक सोमवार से शुक्रवार जयपुर ही रहते है। और विधानसभा की कार्यवाही का हिस्सा बनते है। ऐसे में किसी को भरोसा नहीं था कि पांच दिन की कार्यवाही का हिस्सा लेने के बाद देर रात को घर लौटें विधायक आराम करने की बजाय घर से बाहर निकलकर शहर में चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। विधायक के देर रात निरीक्षण को लेकर लोग विधायक की तारीफ कर रहे है।