व्यवस्थाएं जांचने रात को निकलीं DRM:स्टेशन पर सुरक्षा उपकरण और विद्युतीकरण कार्य देखे, जो कमियां मिलीं, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश
जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय गुरुवार रात व्यवस्थाएं जांचने के लिए निकली। पहले उन्होंने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपकरणों की जांच की। साथ ही रेल विद्युतीकरण के चल रहे काम की जानकारी भी ली। इसमें जो कमियां मिलीं, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर कार्यालयों व ट्रेन में अग्निशमन यंत्रों के उपयोग के लिए ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों की दक्षता जांचीं।
साथ ही उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने संबंधी सूचना बोर्ड पर लगाने के भी निर्देश दिए। डीआरएम ने जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
इसके बाद डीआरएम पांडेय बासनी रेलवे स्टेशन पंहुची। वहां चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। जहां डीआरएम ने इससे संबंधित मानकों व गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। उन्होंने बासनी स्टेशन पर बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए धनराशि में वृद्धि के भी निर्देश दिए।