Fri. May 16th, 2025

सम्मेलन में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता रवाना, 12 व 13 मार्च को आयोजित होगा सम्मेलन

नवलगढ डीवाईएफआई के बीकानेर में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता रवाना हो गए। तहसील महासचिव दीपक रणंवा ने बताया कि 12 व 13 मार्च को भारत की जनवादी नौजवान सभा का 15वां राज्य सम्मेलन बीकानेर में आयोजित हो रहा है। जिसमें आठ सदस्य भाग लेने के लिए मजदूर किसान भवन से तहसील अध्यक्ष कामरेड हरिसिंह बुरड़क के नेतृत्व में शनिवार को रवाना हो गए।

बुरड़क ने बताया कि सम्मेलन मे मुख्य अतिथि संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ए ए रहीम होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव अभय मुखर्जी व डूंगरगढ़ विधायक कामरेड गिरधारी महिया व श्योपत मेघवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन में तहसील महासचिव कामरेड दीपक रणंवा, ज़िला सयुक्त सचिव कामरेड देव जेदिया, तहसील सयुक्त सचिव कामरेड जुबेर खोकर, कोषाध्यक्ष कामरेड मुकेश काजला, कॉमरेड संदीप बगडिया व आशिष पचार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *