पब्लिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय आवासीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। इस मौके पर लोगों को समाज के लिए किए कार्यों की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को पब्लिक इंटर कॉलेज के एनएसएस शिविर के समापन पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ हुई। खुशी गुजराल ने एनएसएस का गीत प्रस्तुत किया। समापन पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि एनएसएस छात्रों को समाज की बेहतरी के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर से छात्र-छात्राओं को कुछ नया सीखने को मिलता है। कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी ने आवासीय शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समापन पर उपप्रधानाचार्य नरेश वर्मा, नगर पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा, व्यवसायी प्रवीण गुप्ता, हरीश चंद वर्मा, वेदप्रकाश धीमान, अश्वनी गुप्ता, जेपी चमोली, डीएस कंडारी, श्रीपाल और सुदेश सहगल आदि मौजूद थे।