Fri. Nov 8th, 2024

एक समारोह में आए खादी बाेर्ड चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा:बाेले- एक लाख की आबादी वाले कस्बे में खादी बोर्ड खोलेगा ट्रेनिंग सेंटर

झुंझुनूं खादी उद्योग को बढ़ावा देने व लोगों को खादी से जोड़ने के लिए खादी बोर्ड की ओर से प्रदेश में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले हर गांव-कस्बे में ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को भी ट्रेनिंग देकर खादी उद्योग से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के बुनकरों को गुजरात बॉर्डर पर कारोबार करने पर विशेष छूट दिलवाई जाएगी। यह बात खादी बोर्ड के चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा ने कही।

वे रविवार को गाडिया टाउन हॉल में आयोजित विप्र गौरव सम्मान समारोह के बाद बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने ब्राह्मण समाज की मांग पर विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया है। जिससे समाज एकजुट होगा और समाज के लोगों की समस्याओं का जल्द ही समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

मशाला व तेल उद्योग में भी काम करेगा खादी बोर्ड
शर्मा ने कहा कि खादी एक ब्रांड है। इसमें मसाला व खाद्य तेल उद्योग में भी काम करेंगे। आज मसाला-खाद्य तेल में मिलावट सबसे बड़ी परेशानी है। इससे स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खादी मसाला उद्योग व खाद्य तेल उद्योग में भी काम शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *