कोटा जल्द होगा ट्रैफिक लाइट फ्री शहर:फ्लाईओवर और अंडरपास के ज्यादातर काम पूरे, आधुनिक तकनीक के साथ तैयार हो रहे अंडरपास
कोटा कोचिंग सिटी कोटा को ट्रैफिक लाइट फ्री शहर बनाने के साथ-साथ यातायात की सुगमता प्रदान करने वाले फ्लाईओवर और अंडरपास के सिविल कार्य पूर्ण होने पर आवागमन भी शुरू हो गया। कोचिंग स्टूडेंट्स एवं शहर वासियों को यातायात में बड़ी राहत पहुंचाने वाला सिटी मॉल और कोचिंग संस्थानों के नजदीक निर्मित किए गए 700 मीटर के एलिवेटेड रोड के तैयार होने के बाद जहां कोचिंग स्टूडेंट्स एवं शहर वासियों को बड़ी राहत मिली है।
वहीं झालावार रोड पर भी यातायात की बड़ी सहूलियत एलिवेटेड रोड बन रहा है। एलिवेटेड रोड के साथ सर्विस रोड और स्लीप लेन के साथ सौन्दर्य करण और खूबसूरत प्लांटेशन भी किया गया है। इस पूरे क्षेत्र में एलिवेटेड रोड गोबरिया बावड़ी अंडरपास और अनंतपुरा फ्लाईओवर पर करीब पौने 3 किलोमीटर के निर्माण कार्यो से कोटवासियो के साथ कोटा से गुजरने वाले वाहनों को भी बड़ी राहत मिलने लगी है, गोबरिया बावड़ी अंडरपास और चौराहा भी आकर्षण और सुगमता का बड़ा साधन बन बन रहा है। 500 मीटर का अंडरपास की को अत्यंत आधुनिक तकनीक के साथ निर्माण किया गया है। साथ ही लाइटिंग और सौंदर्यीकरण भी आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। वही अनंतपुरा फ्लाईओवर जो कोटा को ट्रैफिक लाइट फ्री शहर बनाने का अंतिम फ्लाईओवर है उस पर भी सिविल वर्क पूरा होते ही यातायात शुरू कर दिया गया है।
अब जल्द ही कोटा में अनंतपुरा से लेकर स्टेशन तक ट्रैफिक लाइट की जरूरत नहीं रहेगी। वहां बिना रुके आ जा सकेंगे। अभी कोटड़ी चौराहे पर ग्रेड सेपरेटर बनाने का काम चल रहा है। ये काम पूरा होते ही ट्रैफिक अनंतपुरा से स्टेशन तक बिना रुके आ जा सकेगा।