आज से होगी तीन दिवसीय हल्ट प्राइज प्रतियोगिता
श्रीनगर गढ़वाल : विश्वविद्यालय स्तर के छात्रों और युवाओं में अभिनव सामाजिक उद्यमिता विचारों को बढ़ावा देने के लिए हल्ट प्राइज फाउंडेशन एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हल्ट प्राइज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। 14 मार्च से 16 मार्च तक आनलाइन होने वाली इस प्रतियोगिता में तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे। स्टार्टअप को लेकर विश्व के 100 से अधिक देशों में कार्य कर रहे हल्ट प्राइज फाउंडेशन ने इस बार गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी फाउंडेशन का गठन किया है। जिसके विश्वविद्यालय परिसर के परामर्शदाता डा. आलोक सागर गौतम और फाउंडेशन के परिसर निदेशक शोध छात्र महावीर प्रसाद हैं
प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार को विवि के चौरास परिसर में बैठक हुई। फाउंडेशन के परामर्शदाता और गढ़वाल केंद्रीय विवि के वरिष्ठ भौतिक विज्ञानी डा. आलोक सागर गौतम ने कहा कि हमारे विवि के छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने में पहल करनी चाहिए। जिससे नव उद्यमिता से संबंधित विचारों का सृजन भी होगा। नए अवसर बनेंगे और इससे स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। हल्ट प्राइज फाउंडेशन के विवि परिसर निदेशक शोध महावीर प्रसाद ने कहा कि सार्थक काम के अवसर पैदा करने के उद्देश्य को लेकर छात्रों को प्रेरित करने को यह हल्ट प्राइज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का परिणाम 18 मार्च को जारी किए जाएंगे। दिल्ली विवि के डा. छगन लाल निर्णायक मंडल की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विश्व स्तर पर प्रथम आने वाली छात्रों की टीम को फाउंडेशन की ओर से स्टार्टअप फंडिग के लिए एक मिलियन अमेरिकी डालर का पुरस्कार दिया जाता है। गढ़वाल केंद्रीय विवि में इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एक विशेष कमेटी गठित की गई है। जिसमें महावीर प्रसाद के साथ ही प्रवीण कुमार, शिवानी कुलाश्री, वैभव भंडारी, महिमा जोशी, रिया ठाकुर, निशा जाटव, नेहा जोशी, अनिल गुसाईं, कृष्णा जोशी, योगेश, सतपाल शेखावत शामिल किए गए हैं।