धौलछीना (अल्मोड़ा)। धौलछीना के ब्लॉक सभागार में रविवार को आशा और एएनएम का पांच दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों को सीबैक फार्म भरने और टेबलेट में डाटा अपलोडिंग के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान भैंसियाछाना सीएचसी की कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) नेहा रावत, प्रियंका जोशी, कविता कार्की, चंद्रा ने कर्मचारियों को स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, बीपी, शुगर आदि के लक्षण पहचानने बताए। इसके साथ ही बुजुर्गों की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य, इमरजेंसी आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आशाएं घर-घर जाकर इस प्रकार की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की जानकारी जुटाएंगी। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भैंसियाछाना डॉ. बीबी जोशी, डॉ. संजीव शुक्ला, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर दीपक पंत, आशा कोऑर्डिनेटर उमेश जोशी आदि थे।