जिला अस्पताल में शुरू हुआ टोकन सिस्टम
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में टोकन सिस्टम शुरू हो गया है। इसके बाद अब मरीजों को बार-बार अपने नंबर के बारे में नहीं पूछना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन की इस पहल से मरीजों को काफी राहत मिलेगी और डॉक्टरों के कक्ष के बाहर भीड़ भी कम रहेगी।
बीडी पांडे जिला अस्पताल में लगातार व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कार्य किए जा रहे हैं। डीएम डॉ. आशीष चौहान की पहल पर अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है। अस्पताल अल्ट्रासाउंड, ईएनटी, आर्थो, डेंटल में टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल की एक एप बनाई गई है। प्रत्येक डॉक्टर ने इस एप को अपने मोबाइल पर इंस्टाल किया है। जो एप के माध्यम से नंबर दबाएंगे, बाहर लगी स्क्रीन पर वह नंबर फ्लैश होगा। इसके साथ ही कक्ष का नंबर भी फ्लैश होगा। जिसके बाद मरीज को अपने नंबर की सही जानकारी मिल सकेगी। मरीजों को डॉक्टरों के कक्ष के बाहर भीड़ भी नहीं लगाने पड़ेगी।
अस्पताल में टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है। इससे यहां पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्क्रीन पर मरीज का नंबर और कक्ष नंबर फ्लैश होगा। जिसके बाद मरीज उक्त कक्ष में जाकर अपना उपचार करा सकेगा। इससे कक्षा के बाहर भीड़ भी नहीं लगेगी। – डॉ. केसी भट्ट, पीएमएस, जिला अस्पताल