Tue. Apr 29th, 2025

प्रशिक्षण:एएनएम को क्षय रोग जांच, उपचार व डीबीटी भुगतान की जानकारी दी

टोंक चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को निवाई व टोडारायसिंह के सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पदस्थापित प्रसाविकाओं (एएनएम) को क्षय रोग के प्रशिक्षण का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय में किया गया।इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. हिमांशु मित्तल ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रसाविकाओं को डीआरटीबी एंव डीएसटीबी रोग, मरीज के ट्रीटमेन्ट के दौरान कराई जाने वाली समस्त प्रकार की जांचे, मरीज के ईलाज, ईलाज अवधि, डीबीटी भुगतान आदि के बारे में जानकारी दी।

बताया की प्रत्येक नोटीफाईड टीबी मरीजो की यूडीएसटी करवाया जाना अनिवार्य है। इस दौरान आशाओं की ओर से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रैफर करने वाले संभावित टीबी रोगी को टीबी डाईग्नोसड होती है तो मरीज को रैफर करने वाली आशा सहयोगिनी को प्रथम सूचना प्रदाता के रुप में 500 रुपए राशि का भुगतान प्रोत्साहन स्वरुप दिए जाएंगेे। इस मौके पर जिला पीपीएम काॅर्डिनेटर मर्सरत मिंया, ब्लाॅक टोडारायसिंह एसटीएस ओमप्रकाश शर्मा, एसटीएलएस निसार खान, दिनेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *