बीएनपी परीबास ओपन में मेदवेदेव और नडाल ने जीते अपने-अपने मुकाबले
इंडियन वेल्स, रूस के डेनिल मेदवेदेव और स्पेन के राफेल नडाल ने बीएनपी परीबास ओपन में अपने-अपने मुकाबले जीते। विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने दूसरे दौर में टामस मैकहैक को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं स्पेनिश स्टार नडाल को अपने मुकाबले में पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने अपने अभ्यास के जोड़ीदार सेबेस्टियन कोर्डा को करीब ढाई घंटे तक चले मैच में 6-2, 1-6, 7-6 से पराजित किया
जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन में रिकार्ड 21वां ग्रैडस्लैम जीतने वाले नडाल ने मेलबर्न और मेक्सिको में भी खिताब जीते हैं और अब वह यहां इंडियन वेल्स में चौथी ट्राफी हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं। पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने जैक सोक को 7-6(5), 3-6, 7-6(5) से मात दी, वहीं, निक किर्गियोस ने फेडेरिको डेलबोनिस को 6-2, 6-2 से हराया। अन्य वरीय खिलाड़ियों में कैस्पर रूड, गत चैंपियन कैमररून नूरी, रोबर्टो बतिस्ता अगुट, रेली ओपेल्का और कार्लोस अल्कारेज ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते।
ओसाका को मिली हार : महिला वर्ग में नाओमी ओसाका को दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में सीधे सेट में 6-0, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ओसाका पहले सेट में जब पीछे चल रही थीं तो एक महिला दर्शक ने उन्हें स्टैंड से अपशब्द कहे। जापान की खिलाड़ी ने इसके बाद चेयर अंपायर के पास पहुंची और उनसे कार्रवाई करने को कहा लेकिन अंपायर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह कौन था और कार्रवाई नहीं की जा सकती। वहीं, जैसमीन पाओलिनी ने दूसरे दौर में दूसरी वरीय अरिना सबालेंका को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। गत चैंपियन पाउला बाडोसा ने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6-2, 7-6 से पराजित किया।