Thu. Nov 7th, 2024

रणजी ट्रॉफी 2021-22: 17 साल के युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, झारखंड के लिए इशान किशन के बाद खेली दूसरी सबसे बड़ी पारी

झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 769 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। झारखंड की तरफ से 17 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 270 गेंदों पर 266 रनों की पारी खेली।

इस पारी में उन्होंने 37 चौके और 2 छक्के लगाए। पहले दिन के खत्म होने तक झारखंड का स्कोर 5 विकेट पर 402 रन था और कुशाग्र 112 रन बनाकर नाबाद थे। ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक है। 2020 में वे अंडर-19 टीम के हिस्सा थे। वे झारखंड की तरफ से सर्वाधिक स्कोर के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर इशान किशन हैं जिन्होंने 2016 में दिल्ली के खिलाफ 273 रन की पारी खेली थी

हबाज नदीम ने भी खेली करियर बेस्ट पारी

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शहबाज नदीम ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 123 रन बनाए। वे अब भी नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया। नदीम और कुशाग्र ने 7वें विकेट के लिए 166 रन की मजबूत साझेदारी की और झारखंड को बड़े टोटल तक पहुंचा दिया

इन दोनों के अलावा विराट सिंह ने भी शानदार 107 रन की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 769 रन बना लिए हैं। शहबाज नदीम 123 रन और राहुल शुक्ला 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *