लक्ष्य सेन को कड़े संघर्ष के बाद मिली हार, टूटा खिताब जीतने का सपना
भारत के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के जर्मन ओपन जीतने का सपना रविवार को अधूरा रह गया। शानदार खेल दे दम पर ओलिंपिक चैंपियन को मात देकर उलटफेर कर फाइनल में पहुंचे भारती स्टार को थाईलैंड के खिलाड़ी के हाथों शिकस्त खानी पड़ी। लक्ष्य को फाइनल में तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन कुनलावुत ने 18-21, 15-21 से हराया।
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन को जर्मनी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को फाइनल में तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन कुनलावुत के खिलाफ 57 मिनट में 18-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा
दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने इससे पहले दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी कुनलावुत के खिलाफ तीन मुकाबले जीते थे, जबकि इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रविवार को भारतीय को लक्ष्य के फाइनल में पहुंचने की खुशी मिली तो उनके हार के फैंस मायूस भी हुए। फाइनल में पहले गेम में कड़ी टक्कर देने वाले लक्ष्य दूसरे गेम में भी संघर्ष करते नजर आए।
कुनलावुत ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए 11-6 की बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 15-16 करने में सफल रहे। थाइलैंड के खिलाड़ी ने हालांकि क्रास कोर्ट ड्राप शाट के साथ दो गेम प्वाइंट हासिल किए। थाइलैंड के खिलाड़ी ने क्रास कोर्ट स्मैश के साथ पहला गेम जीत लिया।दूसरे गेम में भी कुनलावुत ने पहले 7-3 और फिर 11-5 की बढ़त बनाई जिसके बाद उन्हें गेम, मैच और खिताब जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई।