Sun. May 4th, 2025

शिलान्यास:मंडावर में विधायक ने पेयजल योजनाओं और सड़कों का शिलान्यास किया

दौसा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंच कर विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार विधायक ने करीब 10 करोड़ के विकास कार्य जनता को समर्पित किए। जिसमें 3 करोड़ 5 लाख की लागत से जटवाड़ा और नांगल की पेयजल योजना तथा एक करोड़ 21 लाख की लागत से नांगल सुमेरसिंह में पेयजल योजना, 86 लाख रुपए की लागत से सरावली की पेयजल योजना शामिल है। इन योजनाओं से लोगों को घर में ही अपने नल की टोटी से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा।

इसके साथ ही उन्होंने बालाहेड़ी मोड से बालाहेड़ी, बालाहेड़ी से टूडियाना, वीरासना से पालोदा, मंडावर रोड़ से वीरासना, धौलखेड़ा से मान्यापुरा, एसएच- 22 से कुतकपुर तक,जयपुर रोड से कीर्तिनगला बैरवा मोहल्ला तक सड़कों के नवीनीकरण कार्य शिलान्यास किया। जिसकी लागत लगभग 5 करोड़ रुपए आएगी। इस दौरान विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने एक वर्षीय बालक लोकेंद्र प्रजापत से सड़क का शिलान्यास करवाया और संदेश दिया कि जनता के कार्यों का शिलान्यास जनता के लोगों के द्वारा ही किया जाए। विधायक ने कहा कि सड़कों का यह कार्य उनकी जीर्ण शीर्ण अवस्था के कारण पुनः करवाया जा रहा है। और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में यहां के वासियों को अच्छी सड़कें मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *