स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट और क्रिकेट नेट प्रेक्टिस पिच बनकर तैयार
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स सहित तमाम तरह की खेल गतिविधियां का संचालन हो सकेगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर का 400 मीटर का स्थायी एथलेटिक्स ट्रैक बनकर लगभग तैयार हो गया है। इसके अलावा बास्केटबॉल कोर्ट और क्रिकेट के अभ्यास के लिए नेट प्रेक्टिस पिच भी तैयार हो गई है। शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य चल रहा है।
अभी तक पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार नहीं बना था। राष्ट्रीय स्तर के मानकों के तहत ट्रैक बनाने के लिए वर्ष 2015 में मैदान की लंबाई बढ़ाई गई थी पर ट्रैक नहीं बनाया गया था। ऐसे में खेल गतिविधियों के दौरान दौड़ के लिए हर बार 200 मीटर का अस्थायी ट्रैक बनाना पड़ता था। शासन से आठ लाख की धनराशि स्वीकृत होने के बाद स्टेडियम में स्थायी ट्रैक बना दिया गया है, जिसका कार्य लगभग अंतिम चरण पर है।
वर्ष 2009 में बना बास्केटबाल कोर्ट क्षतिग्रस्त हो गया था। राज्य सेक्टर से लगभग 18 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे जिससे नए बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण किया गया है। नेट प्रेक्टिस क्रिकेट पिच का निर्माण भी स्टेडियम में पूरा कर लिया गया है। इस पिच में खिलाड़ी क्रिकेट का अभ्यास कर सकेंगे। स्टेडियम में बाक्सिंग रिंग पहले से ही बना है। इसके अलावा दर्शक दीर्घा भी बनाई गई है। इस दर्शक दीर्घा का नाम अर्जुन अवार्डी हरीदत्त कापड़ी के नाम पर रखा गया है।
राष्ट्रीय स्तर के ट्रैक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बास्केटबाल कोर्ट और क्रिकेट प्रेक्टिस पिच भी बनकर पूर्ण हो चुकी है।
दर्शक दीर्घा बन चुकी है। शूटिंग रेंज का निर्माण होना है। स्टेडियम में तमाम तरह की खेल गतिविधियों का एक साथ संचालन हो सकेगा। – भुवन चंद्र पंत, प्रभारी डीएसओ पिथौरागढ़