एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निवेदिता ने जीता स्वर्ण
एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निकिता के बाद निवेदिता ने भी स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइलन मुकाबले में निवेदिता ने अपने मुक्कों का कमाल दिखाते हुए उज्बेकिस्तान की बॉक्सर को हराया है।
जॉर्डन में आयोजित एएसबीसी एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग में बीते रोज इंडिया की निवेदिता कार्की और उज्बेकिस्तान की सैदाकोन रखमोनोवा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। निवेदिता ने शानदार खेल दिखाते हुए सैदाकोन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। निवेदिता ने बीते वर्ष भी एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। वर्ष 2020 में स्वीडन में आयोजित गोल्डन गर्ल अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश और सीमांत का नाम रोशन किया था। वर्तमान में निवेदिता खेलो इण्डिया नेशनल एकेडमी रोहतक में भाष्कर चन्द्र भट्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। निवेदिता के स्वर्ण पदक जीतने पर डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल, एसपी लोकेश्वर सिंह, एशियन मेडिलिस्ट डॉ. धमेंद्र प्रकाश भट्ट, भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर चन्द्र भट्ट, कैप्टन हरि सिंह थापा, प्रकाश जोशी, कमल कुमार पुनेड़ा, अजय राठौर, अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चन्द्र पंत, उप क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर कैप्टन देवी चन्द, अन्तर्राष्ट्रीय व्हीलचियर क्रिकेटर राजेन्द्र सिंह धामी, अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक जर्नादन सिंह वल्दिया, अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर कमला बिष्ट, प्रकाश जंग थापा, सुनीता मेहता रावत सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।