छात्राओं को दी कॅरियर संबंधी जानकारी
सहसपुर ब्लॉक के अन्तर्गत राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक में बालिका करिअर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि ने बालिकाओं का करिअर का मार्गदर्शन किया।
मुख्य अतिथि सेवायोजन अधिकारी प्रवीन चंद्र गोस्वामी ने बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में करिअर बनाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। बालिकाओं को पॉलिटेक्निक के विभिन्न डिप्लोमा के बारे में बताने के साथ राज्य सरकार द्वारा व्यवसायिक सहायता प्राप्त करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। राइंका छरबा के प्रधानाचार्य विमल राम बाबू ने कौशल विकास एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि माध्यमिक स्तर से इस प्रकार के आयोजनों से बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी मिलती है। कार्यक्रम में बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान दीपांजली जुयाल, चंचल बब्बर, ज्योतसना डंगवाल, सुधा लखेड़ा, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।