पिलानी:सरपंच संघ ने पंचायतों में किया कार्य बहिष्कार
पिलानी प्रदेश सरपंच संघ के बैनर तले 22 सूत्री मांगों को लेकर आज सरपंचों ने अपनी अपनी पंचायतों में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।
काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि पंचायत सहायक तथा सुरक्षाकर्मियों का भुगतान सरकार से करवाने या अलग से बजट दिलवाने, सरपंचों का मानदेय चार हज़ार से बढ़ाकर पन्द्रह हज़ार तथा पंचों का पांच सौ रुपए करने, जल जीवन मिशन का संचालन, रख-रखाव तथा बिल का भुगतान जलदाय विभाग से करवाने, ग्राम पंचायतों में बंद पड़ा खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू करवाने, राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली बकाया राशी दिलवाने, टेंडर प्रक्रिया ग्राम पंचायत से करवाने, 10 लाख तक की सेंक्शन ग्राम पंचायत से निकालने व अन्य महत्वपूर्ण मांगों के लिए आज सरपंच संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
काजड़ा सरपंच ने बताया कि पंचायत समिति सूरजगढ़ सरपंच संघ खुले रुप में इस आंदोलन का समर्थन करता है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि मांगों को नहीं माने जाने पर आन्दोलन को जारी रखा जाएगा व प्रदेश भर के 11 हजार सरपंच आगामी 22 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।