Fri. Nov 8th, 2024

विमोचन समारोह:स्काउटिंग सिखाती है जीवन जीने की कला, अर्पण पत्रिका का विमोचन समारोह

दौसा उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कारों की वितरण एवं नवनिर्वाचित उप प्रधान पिंकी चतुर्वेदी के शपथ ग्रहण तथा अर्पण पुस्तिका के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन रक्षा मिश्रा , स्काउटिंग संघ प्रधान पुरुषोत्तम जोशी ने कहा कि स्काउटिंग समर्पण व संयम तथा जीवन के उच्च आदर्शों के मापदंड का नाम है । उन्होंने कहा कि राज्यपाल तथा राष्ट्रपति जैसे पुरस्कार अवार्ड हासिल करना गौरव की बात है ।

स्काउटिंग तथा गाइड के क्षेत्र में काम करने वाले विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अन्य लोगों से प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य करें तथा अवार्ड हासिल करने का प्रयास करें । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रख्यात मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सुनीत उपाध्याय ने कहा कि स्काउटिंग मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण के भाव पैदा करती है।

कार्यक्रम को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, प्रधानाचार्य अंजना त्यागी ,उप प्रधान ओम प्रकाश चतुर्वेदी सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने उद्गार प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित प्रधान पिंकी चतुर्वेदी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर स्काउटिंग के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एसीबीईओ नीरज शर्मा, सोनू बिनोरी, कमलेश त्रिवेदी, धर्मेंद्र चोपड़ा, कमलेश शर्मा, राम गोपाल गुप्ता, अंजना त्यागी सहित अनेक लोग अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *