स्पेनिश लीग ला लीगा में बार्सिलोना ने ओसासुना को दी करारी शिकस्त, 4-0 से हराया
मैड्रिड, फेरान टोरेस के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग ला लीगा में ओसासुना को 4-0 से शिकस्त दी। बार्सिलोना ने 30 मिनट से भी कम समय में तीन गोल कर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया और ओसासुना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। बार्सिलोना ने सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर पिछले चार मैचों में 14 गोल किए हैं। इस जीत के बाद बार्सिलोना 27 मैचों में 51 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
इससे पहले, टोरेस ने 14वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके सात मिनट बाद ही टोरेस ने ओउसमाने डेंबेले के पास पर 21वें मिनट में एक और गोल किया। फिर बार्सिलोना के लिए पिएरे एमेरिक ओउबामेयांग ने डेंबेले के पास पर 27वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 3-0 की जो पहले हाफ तक बरकरार रही। दूसरे हाफ में फिर रिक्विई पुइग ने गोल कर मैच एकतरफा बना दिया। ओसासुना की टीम अंतिम सीटी तक एक भी गोल नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। अन्य मैचों में रीयल सोसिएदाद ने एलावेस को 1-0 से, रीयल बेटिस ने एथलेटिक क्लब को 1-0 से हराया, जबकि सेविया और रायो वालेकानो के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा
नापोली ने खिताबी उम्मीद बरकरार रखी
रोम, विक्टर ओसिम्हेन के दो गोल की मदद से नापोली ने सीरी-ए मुकाबले में वेरोना को 2-1 से हराकर खिताब की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
इस जीत के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद नापोली ने शीर्ष की टीम एसी मिलान से तीन अंकों का फासला कर लिया है। नापोली की ओर से ओसिम्हेन ने 14वें और 71वें मिनट में गोल किए, जबकि वेरोना के लिए डेविड फारोनी ने 77वें मिनट में एकमात्र गोल किया। वेरोना के फेडरिको केचेरिनी को 83वें और फारोनी को इंजुरी समय में लाल कार्ड दिखाया गया।