नागणी में बन रहा प्रदेश का पहला चिल्ड्रन वाटर पार्क
नई टिहरी: जिले की हेंवल नदी में प्रदेश का पहला चिल्ड्रन वाटर पार्क मनरेगा के तहत बनाया जा रहा है। इस वाटर पार्क में बच्चों के लिए छोटी बोट, नहाने के लिए तालाब बनाया जा रहा है। इसके साथ यहां पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ट्री हाउस, राक क्लाइमिग और ट्रेकिग रूट भी बनाए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने सोमवार को चंबा ब्लाक के नागणी में बनाए जा रहे चिल्ड्रन वाटर पार्क का निरीक्षण किया। सीडीओ ने ही यहां पर पिछले नवंबर माह में वाटर पार्क बनाने के निर्देश दिए थे। वाटर पार्क में स्थानीय हेंवल नदी पर चैक डैम बनाकर छोटा तालाब बनाया जा रहा है। जहां पर छोटी बोट का संचालन किया जाएगा। यहां पर नहाने के लिए वाटर पार्क बनाया जा रहा है। 12 लाख रुपये की लागत से मनरेगा के तहत प्रदेश में पहली बार इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने वहां पर ब्लॉक व राजस्व टीम को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। संभवत अप्रैल माह से यहां पर वाटर पार्क का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
सीडीओ नमामि बंसल ने बताया कि पहले चरण में यहां पर वाटर पार्क बनाया जा रहा है, लेकिन हेंवलघाटी में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां पर ट्री हाउस, राक क्लाइमिग और ट्रैक रूट भी विकसित किए जाएंगे। लाइसेंस लेकर हेंवल नदी में एंगलिग भी की जा सकती है। इसके लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही है। अगर सभी सुविधाएं यहां पर मिलेंगे तो गंगोत्री राजमार्ग से सटा होने के कारण नागणी में पर्यटन गतिविधियों तेजी से संचालित हो सकेंगी।
मनरेगा के तहत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। इससे एक तरफ कम लागत में वाटर पार्क बन रहा है वहीं आसपास के क्षेत्र में भी पर्यटन बढ़ेगा।
नमामि बंसल, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल